• Call & Whatsapp
    9953001521
  • Email
    bggct2007@gmail.com

Event

आदर्श नगर, दिल्ली में बहुउद्देशीय भवन का भव्य शिलान्यास समारोह सम्पन्न

10 Hours Adarsh Aggarwal Dharamshala

मध्यदेशीय वैश्य समाज के आराध्य बाबा गणिनाथ जी के पावन आशीर्वाद एवं बाबा गणीनाथ गोविन्दजी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री विनोद कुमार शाह के स्नेहिल आमंत्रण पर, ट्रस्ट द्वारा आदर्श नगर, दिल्ली में बहुउद्देशीय भवन का शिलान्यास समारोह भव्य रूप से सम्पन्न हुआ।

अग्रवाल जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही विशेष अतिथि के रूप में IVF दिल्ली के अध्यक्ष श्री राम निवास गुप्ता जी एवं महामंत्री श्री प्रियांक गुप्ता जी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम में आरा (बिहार) से वैश्य लोकसभा सांसद श्री सुदामा प्रसाद जी तथा मोतिहारी से वैश्य विधायक श्री प्रमोद कुमार जी का भी सानिध्य प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर श्री अशोक अग्रवाल जी ने घोषणा की कि IVF अब ट्रस्ट का ट्रस्टी बनेगा, जिसे उपस्थित जनसमूह ने जोरदार तालियों से स्वागत किया। IVF के सभी पदाधिकारियों का मंच पर भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया।

श्री अशोक अग्रवाल जी ने मध्यदेशीय वैश्य समाज द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा – “हम सब एक हैं।” उन्होंने आगामी जनगणना में जाति के कॉलम में ‘वैश्य’ लिखने का आग्रह करते हुए समाज की एकता एवं शक्ति को संगठित रूप से प्रस्तुत करने का संदेश दिया।

समारोह सुव्यवस्थित, प्रेरणादायक एवं अत्यंत सुंदर रहा। सभी आयोजकों को इस सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई एवं श्री विनोद कुमार शाह जी को IVF दिल्ली में पदेन-उपाध्यक्ष नियुक्त होने पर ढेरों शुभकामनाएं।

Event Details

Adarsh Nagar, New Delhi
10 May 2025
10.00 AM
bggct2007@gmail.com